पाकिस्तान के पड़ोसी अफगानिस्तान में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। यही नहीं ईरान पर कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं। इससे समूचे क्षेत्र में करोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका है। यही नहीं आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में वायरस से लड़ने का अपेक्षित ढांचा भी नहीं है। इन्हीं तमाम समस्याओं को देखते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों और हुक्मरानों के हाथ पांव फूले हुए हैं।
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पाकिस्तान में भी दहशत का आलम है। पाकिस्तान की कोशिश है कि कोरोना वायरस उसके मुल्क में दाखिल नहीं होने पाए। इसके लिए पाकिस्तान ने ईरान से लगने वाली सीमा पर वायरस से संक्रमित होने की आशंका में कम से कम 200 लोगों को अलग थलग रख दिया है। पाकिस्तान का यह कदम ईरान से लगने वाली सीमा को सील किए जाने के कुछ ही घंटों बाद लोगों को अलग-थलग रखे जाने का यह मामला सामने आया है।