Breaking News

गालों पर पड़े निशान को गायब करके आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ाएगा ये फेस मास्क

यदि आप अपने चेहरे को सुंदर बनाना चाहती हैं और गालों पर पड़े काले रंग के निशान आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं तो आप हमारा यह लेख पढ़कर उसे सुंदर बना सकती हैं। आज हम आपको चेहरे पर पड़ने वाले काले रंग के निशान से छुटकारा पाने के लिए घर पर बने पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे 1 महीना रोजाना लगाने से आप झाइयों की परेशानी से जल्द राहत पा सकती हैं।

सामग्री- उड़द दाल- 3 टेबलस्पून, कच्चा दूध-आवश्यकतानुसार, विटामिन-ई कैप्सूल- 1

विधि : सबसे पहले एक कटोरी में दाल और दूध डालकर 3-4 घंटों तक भिगो कर अलग रख दें। उसके बाद दाल में से एक्सट्रा दूध निकाल लें।

इसके बाद दाल को मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें और इसमें विटामिन- ई ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं।

प्रयोग विधि : पहले चेहरे को गुलाब जल से साफ कर सारा मेकअप उतार लें। फिर तैयार फेस पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए। करब 5 मिनट तक मसाज करें।

इसके बाद पैक को 30-40 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। पैक सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतारें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें और पैक को साफ करने के बाद चेहरे पर कोई क्रीम या एलोवेरा जेल लगा लेंं। ऐसा एक महीने तक रोजाना करने से चेहरे पेेर पड़ने वाले अनचाहे धब्बों से आपको छुटकारा मिल जायेेगा।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...