फतेहपुर। नगर निकाय चुनाव के चलते प्रचार के दौरान चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया। भीड़ ने प्रचार वाहन में तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट भी की। वहीं पुलिस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सथरियांव इलाके में नगर निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर लोगों ने हमला बोलते हुए प्रचार वाहन में तोड़फोड़ की एवं समर्थको के साथ मारपीट भी की। यह घटना उस समय की है जब सदर भाजपा विधायक विक्रम सिंह की अगुवाई में नगर पालिका सदर फतेहपुर की चेयरमैन पद की प्रत्याशी अर्चना त्रिपाठी का चुनाव प्रचार किया जा रहा था।
काफिला जैसे ही शहर के सथरियांव इलाके में पहुंचा तो वहां पर मौजूद स्थानीय विरोधी पार्टी के समर्थकों ने हमला बोल दिया और भाजपा प्रत्याशी के साथ गई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ ही जमकर मारपीट की। जिससे कई लोगों को चोटे आई हैं। काफिले की अगुवाई कर रहे सदर विधायक विक्रम सिंह ने सपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि काफिले पर हमला बोल रहे लोग सपा प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगा रहे थे, जिससे साफ जाहिर है कि यह हमला सपा प्रत्याशी के द्वारा कराया गया है। मौके पर मौजूद सीओ सिटी कपिल देव मिश्र का कहना है कि घटना की जांच के बाद दोषी लोग किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे।
रिपोर्ट – डा. जितेन्द्र तिवारी