मुंबई। कल्याण पूर्व स्थित होली होराइजन स्कूल में मम्मी पापा वेलकम डे मनाया गया. इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने माता पिता की आरती शिक्षकों की देखरेख में उतारी.
सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म: सीएम योगी के बयान पर सियासी बवाल, नाराज क्यों है विपक्ष!
प्रिंसिपल डॉ रमाकांत क्षितिज ने बताया की स्कूल में हर वर्ष हैप्पी फैमिली मंथ मनाया जाता है. जिसके अन्तर्गत सभी छात्र छात्राओं को पूरे एक माह एकदम भारतीय परम्पराओ के साथ माता पिता के साथ दिनचर्या बितानी होती है.जिसमें सुबह से लेकर रात सोने तक की दिनचर्या शामिल होती है.
प्रत्येक दिन की रिपोर्ट अपने क्लास टीचर को एक चार्ट पर देनी होती है.यह चार्ट उन्हें स्कूल से ही मिलता है. डॉ. क्षितिज ने कहा की हम दूसरी संस्कृतियों को अपनाएं अच्छी बात है. परन्तु अपनी संस्कृति छोड़े यह बात ठीक नहीं. इसी बात को ध्यान में रखकर पिछले उन्नीस वर्षो से इस तरह का आयोजन स्कूल में किया जाता है.
इससे जहाँ बच्चों में अपने मापा पिता के प्रति आदर का भाव उत्पन्न होता है. वहीं माता पिता भी अपनी संस्कृति से जुड़ते दिखते हैं. इस उत्सव में छात्र छात्राओं के साथ साथ पालकों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया. जिसके चर्चा पूरे परिसर में है.