Breaking News

कलाकृतियाँ रहीं आकर्षण का केन्द्र

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा ‘इण्टरनेशनल इनोवेशन डे (आई.आई.डी.-2017)’ का आयोजन आज सायं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का रंग बिखेरती अनूठी प्रदर्शनी सभी के विशेष आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें फिलीपीन्स, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, हाँगकाँग एवं देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों द्वारा बनाई गई लगभग 2000 प्रविष्ठियों को प्रदर्शित किया गया। ये प्रविष्टियाँ ‘इण्टरनेशनल इनोवेशन डे’ की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबन्ध लेखन, चित्रकला, कैलीग्राफी, कैलीग्राम, पोट्रेट ड्राइंग, फोटोग्राफी, एसडीजीएस फोटोग्राफी, कार्टून मेकिंग, कोलाज मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत भेजी गई हैं।

समारोह की खास बात रही कि यह सृजनात्मक उत्सव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ‘इण्टरनेशनल ईयर ऑफ सस्टेनबल टूरिज्म फॉर डेवलपमेन्ट’ थीम पर आधारित रहा जिसके माध्यम से ‘ट्रैवल, एन्ज्वाय एण्ड रेस्पेक्ट’ अर्थात यात्रा करने, यात्रा का आनंद उठाने एवं स्थान विशेष का सम्मान करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
विदित हो कि सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित यह समारोह देश के 11वें राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक भारत रत्न डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के रचनात्मक विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया, जिसके माध्यम से छात्रों के सृजनशील विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं इन्हें और आगे विकसित करने को प्रेरित किया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...