लखनऊ। कानपुर रोड बनी स्थित कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बाहर से आए लोगो को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार एफआई मौलाना अली मियां इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है।
देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। कानपुर रोड बनी स्थित एफआई इंस्टिट्यूट क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के लिए आने जाने का अलग रास्ता होगा तथा 300 बेड का क्वारंटाइन जोन की व्यवस्था परिसर में होगी।
यह जानकारी एफआई मौलाना अली मियां इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सचिव, सिराज इकबाल ने दी। एफआई संस्था पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवा एवं चिकित्सा को लेकर आम जन-मानस के लिए कार्य करती चली आ रही है। वहीं इस बार भी चीन से भारत आई इस महामारी में भी वर्तमान प्रदेश सरकार के साथ चुनौतीपूर्ण आपदकाल का सामना व अत्यंत आवश्यक सयोग करेगी।