Breaking News

पहले चरण का निकाय चुनाव शुरू, कई जगह हुई झड़प

कानपुर। यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की आज सुबह 7.30 बजे से शुरुआत हो गई, जो शाम 5 बजे तक होगी। इसमें पांच नगर निगम के साथ 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों के लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।
पहले चरण में शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं।

आगरा और कानपुर के साथ कई जगहों पर झड़प हुई है। इसमें जहां कानपुर के महाराजपुर वार्ड-58 के तिवारीपुर में प्रत्याशियों ने हंगामा किया। जिसे पुलिस बल ने यहां के बाल निकेतन स्कूल पोलिंग बूथ में हंगामा बढ़ता देख भारी फोर्स मौके पर भेजा गया। हंगामे के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गोरखपुर में सीएम योगी ने गोरखपुर में वोट डाला। कानपुर के हरजिंदरपुर में भाजपा के मंत्री सतीश महाना वोटिंग करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में भी बीजेपी बाजी मारेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...