दिल्ली में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। साउथ दिल्ली में पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए सभी 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। ये सभी वे लोग हैं जो इस डिलीवरी ब्वाय के साथ काम करते थे या उसके रूममेट रहे हैं।
इस व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इस बीच राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में कुल मरीजों की संख्या 2000 पार कर गई है। अब दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2003 हो गयी है।
दिल्ली में जैसे-जैसे नए मामले सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे नए हॉटस्पॉट भी बन रहे हैं। दिल्ली में अब हॉटस्पॉट की संख्या 79 हो गई है। 24 घंटे में तीन इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। अब चिंता की बात यह है कि दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं वे asymptomatic हैं। यानी ऐसे मामले जो पॉजिटिव तो है लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।
राहत की बात यह है कि दिल्ली सरकार आज से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट शुरू करने जा रही है। दिल्ली सरकार के मुताबिक रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट सबसे पहले जो हॉटस्पॉट इलाके हैं वहां किए जाएंगे। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जाएगी।
दरअसल पिछले दिनों दिल्ली में एक प्रसिद्ध पिज्जा चेन से जुड़े एक डिलीवरी ब्वॉय में कोरोनावायरस की पुष्टि होने से अचानक हड़कंप मच गया था। इसकी जानकारी मिलते ही दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने इलाके में 72 घरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वारंटाइन में जाने के आदेश दिए थे। वहीं पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ काम करने वाले 16 लोगों को एहतियातन छतरपुर स्थित दिल्ली सरकार के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था।