Breaking News

Rajasthan: एक ही दिन में 9 लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 50 तक

राजस्थान में कोरोना से सोमवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 9 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 50 तक पहुंच गया है। सोमवार को जयपुर में 6, भरतपुर, जोधपुर व कोटा में 1-1 संक्रमित ने प्राण त्यागे, जबकि 77 नए संक्रमित मिले। इनमें जयपुर में 25, जोधपुर में 11, झालावाड़ में 10, टोंक में 8, कोटा व चित्तौडग़ढ़ में 7-7, नागौर में 3, भीलवाड़ा में 2, अजमेर, जैसलमेर, पाली व उदयपुर में 1-1 नए संक्रमित का पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना के 2262 मरीज हो गए हैं।

जयपुर में 24 साल की महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। रविवार को मौत के बाद सोमवार की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरी मौत भरतपुर के वैर तहसील में 22 साल की महिला की प्रसव के दौरान हुई। नवजात भी मृत अवस्था में पैदा हुआ। रविवार को मौत के बाद इसकी भी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीसरी मौत जयपुर में 28 साल के संक्रमित युवक की हुई। युवक को हेपेटाइटिस बी की शिकायत थी और वह 24 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती था।

चौथी मौत जयपुर में ही 62 साल की महिला की हुई। उन्हें डायबिटीज थीं। दो अन्य संक्रमितों की मौत भी जयपुर में हुई। इनके बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जानकारी नहीं दी गई। सातवीं मौत जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में फेफड़े व श्वसन रोग का उपचार ले रही 56 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई। भरतपुर व कोटा में भी एक-एक संक्रमित मरीज ने प्राण त्यागे। मौतों और नए संक्रमित मिलने के बाद भी राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमित 744 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 584 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 833, जोधपुर में 375, कोटा में 165, अजमेर में 124, टोंक में 123, नागौर में 116, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 62 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर व भीलवाड़ा में 35-35, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, चित्तौडग़ढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर व उदयपुर में 6-6, धौलपुर में 5, करौली व पाली में 3-3, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 व राजसमंद में एक संक्रमित हैं।

प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 27 संक्रमित मरीजों की मौत जयपुर में हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 6, कोटा में 5, भरतपुर, भीलवाड़ा व सीकर में 2-2, अलवर, बीकानेर, नागौर व टोंक में 1-1 संक्रमितों के साथ उत्तरप्रदेश के 2 लोगों ने प्राण त्यागे हैं। प्रदेश में अब तक 87 हजार 777 नमूनों में से 2262 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 80 हजार 830 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 685 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2262 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2199 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...