Breaking News

औरैया : गरीबों में निरंतर बांटा जा रहा नि:शुल्क राशन

औरैया। लॉक डाउन के दौरान हर गरीब तक भोजन-राशन पहुंचाने में जुटे समाज सेवियों का प्रयास है कि देशभर में कोई भी भूखा न सोए। जनपद औरैया में ऐसे ही समाज सेवा में जुटे सूरज मोटर्स के राजकुमार सक्सेना एवं उनकी टीम द्वारा घर-घर जाकर पात्र लोगों को अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं। अधिकार पत्र के माध्यम से हर जरूरतमंद को 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 3 किलो चावल सहित आलू दिया जा रहा है।

बताते चले की कोरोना कोविड वैश्विक माहमारी से पूरा देश जूझ रहा है। महामारी के दौरान सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में हर कोई घर मे रहने के लिए मजबूर है। इसी को देखते हुए राजकुमार सक्सेना द्वारा अभी तक चौबीस सौ अधिकार पत्र दिए जा चुके हैं। श्री सक्सेना ने बताया जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक गरीबों को नि:शुल्क राशन सामग्री दी जाएगी।

राजकुमार सक्सेना और उनकी टीम के इस नेक कार्य के लिए लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। इस मौके पर मौजूद श्री जी पेट्रोल पंप के मालिक कमल वर्मा ने कहा कि इस वायरस से घबराने की कोई बात नहीं है। बस प्रथम दृष्टया प्राथमिक लक्षणों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, साथ ही किसी भी संक्रमित के संपर्क में आने से पूरी तरह से अपने आप को बचाना है। इस अवसर पर राजकुमार सक्सेना, गोपाल दुबे, अखिलेश सक्सेना, कमल वर्मा, मनीष गुप्ता, विकास सक्सेना, मोहम्मद बबलू, रत्नेश पोरवाल, बृजेंद्र गुप्ता, गणेश सिंह, अनंगपाल तोमर, सुनील सक्सेना व अशोक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

गृहकर वसूली में तीन गुना वृद्धि, नगर निगम ने छूट योजना मई तक बढ़ाई

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) ने गृहकरदाताओं को राहत (Relief To House Tax Payers) देते ...