Breaking News

पीस कमेटी में एसडीएम-सीओ ने दिए निर्देश, बरतें सावधानी अन्यथा होगा नुकसान

एटा। अलीगंज कोतवाली परिसर में सीओ अजय भदौरिया की अध्यक्षता में पीस की बैठक संपन्न हुई। रविवार को कोतवाली अलीगंज परिसर में बैठक में निर्देश देते हुए सीओ ने कहा कि इस समय यह महामारी तेजी से फैल रही है।सभी पुलिस कर्मियों को मास्क सेनेटाइज कर ही अपनी डियूटी का निर्वहन करें।

अब बाहर से भी लोग आने शुरू हो गए हैं, सबका दायित्व है सोसल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़ एकत्रित न होने दें।आप जब ही सुरक्षित होंगे जब हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।यह तृतीय स्टेप शुरू हो गया है।इस समय ज्यादा सावधानी रखनी है।यदि हम लोग ही संक्रमित हो गए तो फिर मामला काफी खराब हो जायेगा।

एसडीएम पीएल मोर्य ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन स्तर से जो गाइड लाइन है उसी के अनुरूप कार्य करना है। भीड़ को इकट्ठा न होने दें। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें।अपने को सुरक्षित रखें।यह तृतीय स्टेप बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। पूर्व की भांति ही अपने को सुरक्षित रखें।प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा, सब इंस्पेक्टर, पुलिस कर्मी व्यापारी वर्गमें पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, आशीष राजपूत, जिला महामंत्री दिनेशचंद्र गुप्ता, विनोद आर्य, सूर्य कांन्त गुप्ता, मुन्नाला लाल गुप्ता, प्रमोद प्रेमी समेत तमाम व्यापारी एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनंत मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...