लखनऊ। वर्ल्ड कप_2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत को लेकर हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, पर “विजय यज्ञ” किया गया। इस हवन यज्ञ के मुख्य आयोजक युवा नेता, समाजसेवी आशीष तिवारी इंडिया की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखे।
उनका कहना है की इस वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में इंडिया टीम का सबसे जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। जिसे देखते हुए मुझे पूरा विश्वास और भरोसा है की आज के फाइनल मैच में भी इंडिया टीम का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
लगभग दो घंटे चले इस विजय यज्ञ के पुरोहित, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी सर्वेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुति डलवाई।
👉लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा सूर्य (षष्ठी) आज
आज के इस विशेष “विजय यज्ञ” के आयोजन में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने जीत के लिए आहुति दी और हनुमान जी की पूजा, आरती कर के इंडिया की जीत की प्रार्थना की।