Breaking News

आरोग्य सेतु एप डाउन लोड कर सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन: डीपीआरओ

गोरखपुर। लॉक डाउन के तीसरे चरण के दौरान तीसरे दिन ब्लॉक कौड़ीराम की ग्राम पंचायत महरौली, बेनुआ टीकर एवं पिपरौली के ककराखोर में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर एवं जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने पहुंचकर ग्राम पंचायत के दलित बस्ती में भ्रमण किया गया और स्वच्छता किट वितरण किया। भ्रमण के दौरान आरोग्य सेतु लोगों से अपलोड कराया गया, तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी। गांव में आसपास की जगह पर सोडियम हाइपो क्लोराइड से कराये गए सैनिटाइजेशन का विधिवत निरीक्षण किया गया।

ग्राम पंचायत महरौली एवं बेनुआ टीकर एवं पिपरौली के ककराखोर के दलित बस्ती में लगभग 107 परिवारों में जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया स्वच्छता कीट को वितरित किया गया। जिसमें पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर व कोरोनावायरस से बचने के लिए हैंड बिल तथा शौचालय सीट सफाई हेतु हार्पिक का पाउच उपलब्ध कराया गया। साथ ही महिलाओ को सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराया गया। ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि गांव में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन करें तथा सभी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इसे सदुपयोग में लाएं।

निरीक्षण के दौरान बच्चा सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौड़ीराम संजय पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत पिपरौली सुजीत सिंह, पंचायत सचिव अखिलेश कुमार, ग्राम प्रधान मेहरौली जितेन्द्र, ग्राम पंचायत बेनुआ टीकर ग्राम प्रधान ईश्वर मणि ओझा,  पंचायत सचिव अभिषेक कुमार,ग्राम पंचायत प्रधान ककराखोर चन्द्र पाल सिंह राही खंड प्रेरक, अजय कुमार यादव, रामप्रीत प्रजापति, सफाई कर्मी यादवेंद्र सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...