Breaking News

देशी पेय मठ्ठा : सेहत से भरपूर

लखनऊ। सरल केयर लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में “देशी पेय मठ्ठा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि ”मठ्ठा सबसे अच्छा और सेहत को लाभ पहुचने वाला पेय होता है। डाइटीशियन दीपिका अग्रवाल के द्वारा मठ्ठा के बारे में बातया गया। गर्मियों के लिए यह बहुत अच्छा होता है।”

सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लगतार लोक डाउन को सफल बनाने और लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज कर रहा है। जिसमें शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।

स्वदेशी पेय के रूप में देशी मठ्ठा के साथ अपनी फोटो भेजने वालो में सपना रावत, रीता सिंह, नेहा सिंह, ललिता प्रदीप, नीरजा शुक्ला, शर्मिला सिंह, इरा मजूमदार, अमिता सिंह, सोना सिंह, भाव्या शर्मा, पारुल कपूर, अर्चना गोस्वामी, मनोज सिंह चौहान, रितु गुप्ता, रुचि जैन, दीपिका अग्रवाल, स्वरा त्रिपाठी, अनुपम बाछिल, इंद्रका त्यागी, अजिता सिंह, संचयिता, आकांक्षा शुक्ला, सुधा चौधरी, दीप्ति मित्तल, मंजूलिका अस्थाना, आराध्या अवस्थी, राखी लखन, अनीता भटनागर, रीता सिंह पटेल, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, सरूपा तिवारी, ज्योति सिंह, रागिनी दीक्षित, रितु वर्मा, प्रज्वल, विज्जवल, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, मनमीत कौर, डाक्टर दीप्ति भल्ला, सुनीता राय, अतुल्य राय, अमिता अवस्थी, श्रद्धा बाजपेई, दिशा बाजपेई, रश्मि मेहरोत्रा, रेनू अग्रवाल, गौरी सिंह, आरती सिंह, विनीता श्रीवास्तव, रजनी दीक्षित, अनीता सिंह, परणिका श्रीवास्तव, बीना वर्मा, अनीता शर्मा, रुचि रस्तोगी, अदिवत श्रीवास्तव, शरद गुप्ता, नूपुर सिंह, रचना अग्रवाल, अनुराग महाजन, अंतरा श्रीवास्तव, रेहाना परवीन, संगीता सिंह, अंजली श्रीवास्तव, संगीता रस्तोगी, युक्ता अवस्थी, शैली द्विवेदी प्रमुख थे।

About Samar Saleel

Check Also

ये संकेत बताएंगे कि आपका पार्टनर सच में आपसे प्यार करता है या नहीं ?

आज के समय में लोगों को अपने रिश्तों पर भरोसा ही नहीं रह गया है, ...