Breaking News

एकलव्य सेवा समिति ने गरीबों को उपलब्ध कराया राशन

औरैया। एकलव्य सेवा समिति के तत्वाधान में भाजपा मंडल कार्यालय पर आधा सैकड़ा से अधिक गरीबों को उप जिलाधिकारी राशिद अली खान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, कस्बा प्रभारी सुरजीत पाल आदि अधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया ने राशन की किटें मुहैया कराई।

मंडल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया ने कहा कि वो हमेशा से गरीबो की मदद करने का प्रयास करने में लगे रहते हैं। हम सभी को चाहिए कि इस कोरोना महामारी के दौरान हर गरीब की संभव मदद करे, क्योंकि लॉक डाउन के चलते उनके सामने रोजगार ना होने के चलते आर्थिक संकट उत्पन्न हो गए हैं।

कुलदीप कठेरिया ने कहा यह राशन की किटें उन लोगों को दी जा रही हैं, जिनके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही खाने-कमाने का कोई जरिया है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा लगभग 300 से अधिक लोगों को राशन की किटें वितरित किए जाने का लक्ष्य है। राशन सामग्री पाकर सभी गरीबों के चेहरे कील उठे। इस अवसर पर बल्लू शर्मा, सुनील चौहान, गौरीशंकर शाक्य, अनूप गुप्ता अंकित गुप्ता, विकास द्विवेदी, नितिन गुप्ता, पिंटू कठेरिया, राम चौबे, शिशुपाल सिंह, रिंकू राजपूत आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अपनाया कड़ा रूख, बोले- स्कूल से 100 मीटर तक न दिखे तंबाकू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सर्किट हाउस ...