Breaking News

औरैया: मतदाताओं को पैसे बांटते बीएसएफ जवान समेत दो गिरफ्तार

औरैया। जिले में तीसरे चरण में होने जा रहे पंचायत चुनाव में प्रधान पद की एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐरवाकटरा क्षेत्र में रूपए बांटते बीएसएफ जवान समेत दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐरवाकटरा क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि करीब 12 बजे तालाब किनारे नगला हरिया में ग्राम पंचायत बरौनाकला से प्रधान पद की प्रत्याशी नेम सिंह यादव की पत्नी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने हेतु पैसे बांटते रवि पुत्र सत्यराम व गया प्रसाद पुत्र सोवरन सिह निवासीगण दिलालपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 21900 रूपए भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार रवि के द्वारा बताया गया कि वह बीएसएफ में कार्यरत है और नेम सिंह के कहने पर मतदाताओं को लुभाने हेतु पैसे बांट रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता, महामारी अधिनियम व लॉकडाउन उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...