Breaking News

अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने से हुए नाराज़

कासगंज। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, अतुल गर्ग ने कासगंज पहुंचकर कलक्ट्रेट सभागार में समस्त विधायक गणों एवं जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों तथा उपचार एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से विचार विमर्श किया।

इसके बाद मंत्री ने कासगंज के अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर सभी वार्डों एवं परिसर का गहन निरीक्षण किया और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताया गया कि यहां सर्जन न होने की वजह से ऑपरेशन नहीं हो पाते। जिसके चलते मरीजों को अलीगढ़ रफर किया जाता है। अस्पताल में आज 105 मरीज आये थे। पिछले 5 दिनों से यहां कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है।

निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्रीने शौचालय बन्द और गन्दे मिलने एवं सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने प्रसूताओं के नवजात बच्चों को अपनी ओर से सौ-सौ रुपये नकद प्रदान किये। इस अवसर पर विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा डॉ. अविनाश, डॉ. नरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनंत मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...