उत्तर प्रदेश के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके मोबाइल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. जिस नंबर से कॉल आई है उसके साथ कंट्री कोड भी लगा हुआ है. कोड को देखकर माना जा रहा है कि यह कॉल पाकिस्तान से आई है.
विधायक ने इस मामले की शिकायत गाजियाबाद के लोनी थाने में दी है. विधायक की ओर से तहरीर मिलने के बाद आईपीसी की धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर से इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं बताया जा रहा है कि विधायक विनोद कटियार को पांच बार पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आ चुकी है. उनहें वीडियो कॉल भी की गई है. सेक्टर-51 नोएडा निवासी विधायक विनोद कटियार कानपुर देहात के भोगनीपुर से बीजेपी विधायक हैं. हर बार उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है.
पुलिस इस मामले को इंटरनेट कॉलिंग से भी जोड़कर देख रही है. हो सकता है किसी ने विधायक को परेशान करने या रंगदारी मांगने के मकसद से इस तरह की कॉल की हो. पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की तलाश कर ली जाएगी.