नई दिल्ली। विश्व पटल पर अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच चल रहे घमासान के खतरे से अन्य देशों ने खतरा महसूस करते हुए खुद को महफूज करने के लिए तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। रूस ने तो इसे वर्ल्ड वॉर का खतरा बताते हुए अपनी मिलिट्री को तैयार रहने का आदेश जारी करते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसके लिए उसने उत्तर कोरिया से लगने वाली सरहद पर तैनात सेना को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। रूस इस मामलों को लेकर अपनी ओर से कोई
रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसके लिए वह किसी का पक्ष नहीं ले रहा है, बल्कि बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। रूस के साथ ही अब चीन भी अलर्ट है। इसके साथ अगर उत्तर कोरिया पर ट्रंप बड़ा हमला करते हैं तो कहीं उसका असर सरहद पार के मुल्कों पर ना हो। इसके लिए नई कूटनीतियों के नये सियासी समीकरण भी बुने जा रहे हैं। वहीं कूटनीतिक तौर पर महाशक्तियां भी अपने को बचाने के साथ ही किसी के पक्ष में नहीं दिख रही हैं।
Tags Alerts America India japan Mahfouz Military North Korea Preparations Ready russia south korea Superpowers Third World War threat trump World Table
Check Also
जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो
बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...