औरैया/बिधूना। नगर के भगत सिंह चौराहे पर भाजपा के पदाधिकारियों ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चाइना मेड सामानों का बॉयकॉट करने की अपील की।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही भाजपा नेत्री निर्मला सिंह चौहान ने बताया कि हम लोग भारत के वीर जवानों के साथ धोखे से हमला करके उन्हें मौत की नींद सुला देने की निंदा करते हैं। समय आने पर हमारी सेना उनकी इस कायरतापूर्ण हरकत अवश्य देगी। हम अपने वीर जवानो के बलिदानों को कभी नही भूलेंगे।
उन्होंने कहा, यह बेहद जरुरी है कि हम लोगों चाइना मेड सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करें। उनकी इस बात का कुणाल तिवारी, भानु ठाकुर, अरुण सक्सेना समेत उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में समर्थन करते हुए कहा कि हम लोग कसम खाते हैं कि भविष्य में चीन के सभी प्रकार के उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाइल ऐप का प्रयोग कभी नहीं करेंगे। इस दौरान मंडल मंत्री कुनाल तिवारी, चंदन पोरवाल, राहुल, शिवा तिवारी, अंकित श्रीवास्तव, प्रशांत चौहान, राम गुप्ता समेत उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर