बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों बुरी तरह से विवादों में फंसे हुए हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा इस तरह गर्माया है, कि इंडस्ट्री के कई जाने-माने फिल्ममेकर्स और उनके प्रोडक्शन हाउसेस पर उंगलिया उठाई जा रही हैं.सबसे ज्यादा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.पटना में करण जौहर और सलमान खान के पुतले फूंके गए, तो बिहार के मुज्जफरपुर में करण जौहर समेत 8 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर भी करण जौहर को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.इस मामले में अब ताजा अपडेट यह है, कि फिल्म निर्माता करण जौहर ने धमकियां मिलने के बाद रातों-रात अपना फोन नंबर बदल दिया है. साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से भी उन्होने कई लोगों को अनफॉलो कर दिया है अब वह कई सेलेब्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं. इनमें आलिया भट्ट, वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, काजोल जैसे सेलेब्स के नाम शामिल है.करण अब सिर्फ 8 लोगों को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं. जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अभिनेता शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट प्रमुख हैं.
दरसअल करण ने ये फैसला ट्विटर पर लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद लिया है. रविवार शाम से ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का गुस्सा करण जौहर पर फूट रहा है. इसी वजह से करण जौहर ने अपना फोन नंबर भी बदल दिया है.गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट रिलीज़ फिल्म ‘ड्राइव’को करण जौहर ने लंबे वक्त तक लटका कर रखा था. और अंतत: फिल्म को थियेटर पर रिलीज़ ना करके OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया था. जिसकी वजह से सुशांत सिंह राजपूत काफी नाराज़ भी हुए थे.करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के इल्ज़ाम लगे हैं.
इस मामले में जहां बिहार की मुज्जफरपुर कोर्ट में पहले ही मामला दर्ज करवा दिया गया है, तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के राजपूत समाज ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही उन्होने करण जौहर समेत बॉलीवुड के कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है.
मध्यप्रदेश के राजपूत समाज की मांग है कि सुशांत सिंह राजपूत को परेशान करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों की सच्चाई दुनिया के आमने आनी ही चाहिए.संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदौरिया ने बृहस्पतिवार 18 जून को शहर के हबीबगंज थाने पहुंचकर पुलिस को इस सिलसिले में मांग पत्र सौंपा. भदौरिया के मुताबिक सुशांत, राजपूत समाज के होनहार और उदीयमान अभिनेता थे.
ऐसे में वो कौन से कारण थे जिनकी वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा, इसकी जांच होनी चाहिए.साथ ही उन्होने अपनी बात के समर्थन में अभिनेत्री कंगना रनौत, निर्देशक शेखर कपूर और फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट के ब्यानों का जिक्र किया है.आपको बता दें, कि कंगना रणौत ने सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद एक वीडियो जारी कर बॉलीवुड में गुट्टबाज़ी और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले लोगों पर निशाना साधा था.तो वहीं निर्देशक शेखर कपूर ने ट्विटर पर कहा था, कि वो जानते थे कि सुशांत किस दर्द से गुज़र रहे हैं.
यशराज प्रोडक्शन के पानी प्रोजेक्ट के बंद किए जाने के बाद सुशांत शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे तो वहीं मुकेश भट्ट ने अपने इंटरव्यू में कहा था, कि वह पहले ही भांप गए थे, कि ऐसा कुछ होने वाला है. दरअसल सुशांत फिल्म सड़क 2 को लेकर मुकेश भट्ट के संपर्क में थे. सुशांत ने सड़क 2 के लिए ऑडिशन भी दिया था. लेकिन फिर बात ना बन पाने के बाद भट्ट कैंप ने अपनी फिल्म में सुशांत की बजाए आदित्य रॉय कपूर को साइन कर लिया था.