सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गईं। राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर कहा कि वो पिछड़े समाज के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा ने पिछड़े समाज का ध्यान नहीं रखा है जबकि मुख्यमंत्री योगी सही काम कर रहे हैं। उन्होंने राजभर व भर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अपील की है। राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया और कहा कि अखिलेश ने पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया।
ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर की भाजपा के साथ वापसी को लेकर चर्चांए शुरू हो गईं। राजभर का अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा तो दूसरी तरफ योगी के साथ मुलाकात।
ऐसे में सवाल उठता है कि राजभर क्या फिर से बीजेपी से हाथ मिलाएंगे?सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने कहा कि उन्होंने कल मुख्यमंत्री योगी से मिलकर ‘राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने की बात कही थी और मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी सहमत हैं।’