Breaking News

शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता

कानपुर। पुलवामा के शहीद दीपक पांडेय और प्रदीप सिंह के परिजनों को कानपुर नगर के जिलाधिकारी के समक्ष लोक निर्माण विभाग के द्वारा ग्यारह-ग्यारह लाख रुपये के चेक लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जय सिंह मौर्य द्वारा प्रदान किये गए।

ज्ञातव्य हो, 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ जवानों को लेकर उनकी 78 बसें नेशनल हाईवे 44 से गुजर रही थीं। तभी एक कार ने सड़क की दूसरी तरफ से आकर इस काफिले के साथ चल रही बस में टक्‍कर मार दी। जिसके साथ हुए जबरदस्‍त धमाके से बस समेत जवानों के शरीर के परखच्‍चे कई मीटर दूर छिटक गए।

जवान कुछ समझ पाते या इस हमले का जवाब देने के लिए अपनी पोजिशन ले पाते उनके ऊपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, यह सभी जवान सीआरपीएफ की 76 बटालियन से थे।

About Samar Saleel

Check Also

मकर संक्रांति पर धूमधाम से मना श्री राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन

लखनऊ। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम ...