Breaking News

पूर्व प्रधान आयुक्त अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया राजनीतिक दल का गठन

नई दिल्ली। देश को एक नई दिशा, सुरक्षा, सर्वधर्म सम्मान, शिक्षा, रोजगार के साथ भ्रस्टाचार से मुक्ति मिल सके, इस दिशा में कार्य करने के लिए एक राजनीतिक दल का निर्माण किया जाये। इसी परिपेक्ष्य में एक राजनैतिक दल ‘राष्ट्रीय विकास पार्टी’ का गठन किया गया है।

देशव्यापी जन समस्याओ को देखते हुए यहाँ प्रबुद्धजनों और सामाजिक संस्थाओ द्वारा दिल्ली हाउस, कनाट प्लेस में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आयुक्त , भारत सरकार ‌ (सेवानिवर्त) को सर्वसम्मत से नेता चुना गया। अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की सभी राजनीतिक पार्टियों केवल दलगत जातिवाद, छेत्रवाद और धर्म और पारिवारिक पार्टियां बनकर रह गईं। ये सभी राजनैतिक दल समाज, देश, गरीबो, किसानों की बात करती हैं, पर करती कुछ नही। इस लिए हम सब लोगो ने मिल कर एक राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय विकास पार्टी’ का गठन किया है।

वादा नही यथार्थ

संवाददाता ने जब ये पूछा कि सभी पार्टियों का मुद्दा लगभग चुनाव के पहले यही होता है। तो राष्ट्रीय विकास पार्टी इससे अलग क्या करेगी? सवाल के जवाब में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ये पार्टी जैसा कि हमने पहले कहा कि हम सिर्फ वादा नही, यथार्त के साथ जनहित में काम करेगे। हमारी पार्टी खासकर कोई परिवार भूखा ना रहने पाए, सबको शिक्षा और स्वास्थ्य एकरुप मिले, कोई भेदभाव न हो, इसकी लड़ाई लड़ेगी। पार्टी शिक्षा में टेक्नीकल शिक्षा को बढ़ावा देगी जिससे कि शिक्षा के बाद रोज़गार की संभावना बढ़ेगी, साथ ही साथ स्वास्थ की दिशा में प्रयास ही नही करेगी अपितु मुफ्त स्वास्थ्य सबको सुलभः हो सके ऐसा प्रयास करेगी। इन्ही मुद्दों के साथ समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चेलगी। पार्टी आगे कार्यकरिणी का गठन और कार्यकर्ता, साथियों के साथ बैठक करके पार्टी को आगे ले जाने के लिए बड़ा निर्णय लिया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...