औरैया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जनपद में कुल 264 सैंपल लेकर जांच के लिये लैब में भेज दिए गये है। आंकड़ों की बात की जाये तो अब तक जनपद में कुल 5760 सैंपल लिये जा चुके हैं जिसमें से 5152 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि 503 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
अब तक जनपद के कुल 107 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से बुधवार को तीन लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर अपने अपने घर जा चुके हैं। आज तक कुल 89 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 15 केस एक्टिव हैं। एक्टिव केस में से 14 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, एक मरीज रिम्स सैफई में भर्ती है। जिलाधिकारी ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने की अपील की है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर