Breaking News

विम्बलडन के रद्द होने के बाद केट मिडिलटन का टेनिस प्रेमियों के लिए नया संदेश

देशभर में अपने कहर से तबाही मचने वाला कोरोना वायरस का असर खेल जगत को भी प्रभावित कर रहा है.  कोरोना वायरस के कारण 2020 का विंबलडन टूर्नामैंट रद्द करना पड़ा. अब डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन ने एक वीडियो के माध्यम से टेनिस प्रेमियों को सुंदर मैसेज दिया है. उक्त वीडियो विबंलडन के ऑफिशियली पेज पर पोस्ट की है.

मिली जानकारी के अनुसार जिसमे 38 वर्षीय केट संबोधित करते हुई कहती हैं- विबंलडन के कोर्ट पर गेंद हिट हुए को 350 दिन, 14 घंटे और 12 मिनट हो चुके थे. वर्षों से आप इसका समर्थन करते आए हैं इसी कारण यह ऐतिहासिक बना.

केन ने टेनिस प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई बात नहीं अगर दिन का समय आप यहां नहीं हो. स्कोरबोर्ड पर किसी को नाम नहीं हो. बारिश हो. आप हमेशा से यही हो. इस साल बड़ी दुख की बात है. चीजें बहुत भिन्न हो गई हैं, लेकिन हम अपना समय तब तक बांधेंगे जब तक हम दोबारा इन सीटों पर वापस आकर नहीं बैठते और जश्र नहीं मनाते. इसलिए, जब सही समय आएगा तो गेट खुलेगा. हम वापस आएंगे. यह इंतजार देखने लायक होगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...