लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 14 से 29 सितम्बर 2022 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अर्न्तगत आज संयुक्त कार्यालय सभागार, गोण्डा में क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार की अध्यक्षता में हास्य सम्राट स्व. जीपी श्रीवास्तव की जयंती एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कवि गोष्ठी में उपस्थित विद्वान वक्ता डा. सूर्यपाल सिंह, शिवाकांत मिश्र ‘विद्रोही’, विनय कुमार शुक्ल ‘अक्षत’, सुरेंद्र कुमार ‘झंझट’, उमेश सोनी, परीक्षित तिवारी ‘प्रेम गोंडवी’ एवं कवियत्री श्रीमती नीता सिंह आदि ने जी.पी. श्रीवास्तव के जीवन एवं हिंदी साहित्य में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा अपने वीर रस, हास्य रस एवं श्रंगार रस की अपनी कविताओं से श्रोतागण को मंत्रमुग्ध किया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी