Breaking News

वन महोत्सव का शुभारंभ

लखनऊ। प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव सप्ताह एवं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विनय खंड-3 में पौधरोपण का शुभारंभ करते हुए गोमती नगर जनकल्याण समिति के महासचिव आदरणीय राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में विनय खंड-3 जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पूर्व आईपीएस, विनय खंड-5 समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सुनील कुमार दास, प्रमोद मिश्रा, दिलजीत अरोरा जी, विनय खंड-3 समिति के पदाधिकारी जगदीश राय, विकास मिश्रा, अतुल कुमार सिंह,साधु सुंदर सिंह, सुशील कुमार तिवारी,अनिल चौबे, शिवेश अवस्थी, गौरव शर्मा, आलोक वर्मा एवं क्षेत्रीय सम्मानित नागरिकों के द्वारा आम, नीम, आँवला, गुलमोहर, हरसिंगार, फाइकाश आदि विभिन्न प्रकार के पौधों को पार्कों में लगा कर किया गया। यह जानकारी जनकल्याण समिति के सचिव रोहित सिंह ने दी।

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...