Breaking News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर की 2203 करोड़ रुपये की सपंत्ति अटैच

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PMLA के तहत यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. ईडी ने राणा कपूर की 2203 करोड़ रुपये की सपंत्ति अटैच की है. इसके अलावा DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वधावन की संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं. इसके अलावा एजेंसी ने कपूर की कुछ विदेशी संपत्तियों पर भी रोक लगाई है. ईडी का आरोप है कि कपूर और उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने बैंक के जरिये बड़े कर्ज देने के लिए ‘घूस’ ली.

4,300 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

इन लोगों ने करीब 4,300 करोड़ रुपये की अपराध की कमाई को इधर-उधर किया. बाद में यह कर्ज गैर निष्पादित आस्ति (एनपीए) बन गया. कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मार्च में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.

पहला ओवरसीज अटैचमेंट

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित बंगला, लंदन की एक प्रॉपर्टी और एक न्यूयॉर्क की प्रॉपर्टी अटैच की गई है. इसकी वैल्यू 1200 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इस मामले में यह पहला ओवरसीज अटैचमेंट है. इससे पहले एजेंसी ने 50 करोड़ की लोकल असेट अटैच की थी.

वधावन ब्रदर्स की भी 1400 करोड़ की संपत्ति अटैच

एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने वधावन ब्रदर्स की भी 1400 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. इसमें भारत और विदेश में उनके नाम की प्रॉपर्टी शामिल है. वधावन ब्रदर्शन की पुणे, ऑस्ट्रेलिया, न्यूयॉर्क और लंदन की संपत्ति अटैच की गई है. राणा कपूर के मामले में इस मामले में कपिल और धीरज वधावन के साथ-साथ उनकी नॉन फाइनैंशल कंपनी DHFL को भी आरोपी बनाया गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...