ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आसानी से सीधे गेमों में जीत दर्ज करके दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। उधर किदांबी श्रीकांत को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने महिला सिंगल्स के मुकाबले में सिर्फ 36 मिनटों में ही जापान की सायका सातो को 21-13, 21-12 से शिकस्त दी। इससे पहले सिंधु ने अपने शुरुआती मैच में विश्व की नौवें नंबर की चीन की ही बिंगिजयाओ को 21-11, 16-21, 21-18 से मात दी थी। सिंधु अपने ग्रुप श्ए के आखिरी मैच में शुक्रवार को विश्व की नंबर दो जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ खेलेंगी।
Tags badminton Dubai Dubai Super Series Finals Indian star japan medal winner Olympic player PV Sindhu Sayaka Sato
Check Also
IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड
कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...