अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। मण्डलायुक्त गौरव दयाल (Divisional Commissioner Gaurav Dayal) ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय (Vice President ADA Ashwani Kumar Pandey)के साथ प्राधिकरण द्वारा रामपथ (Ram Path) के दोनों ओर अवशेष रिक्त भूमि के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यो ( Beautification and Development Works) का स्थलीय निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने सहादतगंज बाईपास के समीप राम पथ के किनारे अवशेष राजकीय भूमि पर लैंड स्केपिंग तथा लगाये जा रहे कॉबल ब्लाक का अवलोकन करते हुये कहा कि इसी पैटर्न का अनुसरण करते हुये सम्पूर्ण रामपथ के किनारे अवशेष रिक्त भूमि पर कॉबल ब्लाक को लगाते हुये शेष कार्य को तीव्र गति से पूर्ण किया जाय।
मण्डलायुक्त ने अगले चरण में उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ निर्माणाधीन अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अयोध्या के संयुक्त कार्यालय भवन के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा कि शेष बचे फिनिसिंग के कार्यो को फ्लोर वाइज डेडिकेटेड टीम लगाकर बेहतर कार्य कुशलता के साथ निर्धारित समयावधि पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि भवन के बाहर परिसर में सी0सी0 रोड का ही प्रावधान रहे कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का प्रयोग न किया जाए।
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
इस दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यालय भवन के परिसर के बाहर आस-पास रिक्त पड़ी भूमियों का भी अवलोकन किया तथा खाली पड़ी भूमि पर जर्जर कर्मचारी आवासों के सम्बंध में सम्बंधित विभाग को जीर्णोद्वार हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। तथा यह भी निर्देश दिया कि जनपद मुख्यालय पर जो भी कर्मचारियों के आवासीय भवन है उनकी वर्तमान स्थिति का सर्वे कराकर उनके जीर्णोद्वार आदि का प्रस्ताव तैयार करा कर शासन को प्रेषित किया जाय। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यो के प्रगति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।