Breaking News

एसपी पब्लिक स्कूल में फूलों से खेली गई होली

होली सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का प्रतीक : डॉ शक्ति प्रकाश पाठक

कुशीनगर (मुन्ना राय)। एसपी पब्लिक स्कूल (SP Public School), गुरवलिया बाजार, कुशीनगर (Gurwalia Bazaar, Kushinagar) में होली मिलन समारोह (Holi Milan Ceremony) में छात्र छात्राओं ने फूलों की होली खेली (Holi with flowers) और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक डॉ शक्ति प्रकाश पाठक (Dr. Shakti Prakash Pathak) ने कहा होली सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का प्रतीक है।

होली मिलन समारोह की शुरुवात शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाने से हुई। स्कूल में बच्चों के संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम से वातावरण में उत्साह भर गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। अंत में होली के त्योहार की खुशी सभी के चेहरों पर झलकती रही।

Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम अर्चना, कृति, अनुष्का, गीतांजलि, साक्षी, सलोनी आदि छात्र छात्राओं ने नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल प्रबंधन ने सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए होली का उत्सव मनाया। इस दौरान डायरेक्टर आदित्य विशाल, ट्रस्टी नवेंदु शेखर, प्रधानाचार्य विनीत मणि त्रिपाठी, अध्यापक गण इमरान अंसारी, अभय राज सिंह, अमर गिरी, रीता सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...