Breaking News

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी (Regional Farmers’ Fair and Exhibition) का बुधवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Chief guest Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) में किसानों की आय दोगुनी (Farmers’ Income Doubled) हुई है और अब तक 52 हजार मीट्रिक टन फसलों की खरीदारी हो चुकी है। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सपा सरकार में किसानों का दो साल तक भी गन्ना भुगतान नहीं होता था और 14000 करोड़ रुपए का किसानों का गन्ना भुगतान रुका हुआ था। शाही ने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का समय पर गन्ने का भुगतान किया। गन्ना मिलों की क्षमता में वृद्धि की है। कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में एमएसपी पर 7 मीट्रिक टन फसल की खरीदारी होती थी और हमारी सरकार ने एमएसपी पर 52 हजार मीट्रिक टन फसल की खरीदारी की।

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि विभाग ने विगत वर्षों में किसानों को ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो और सावा जैसी फसलों के मिनीकिट निःशुल्क वितरित किए। साथ ही, उन्होंने दलहन और तिलहन के उत्पादन और क्षेत्रफल में वृद्धि के निर्देश भी दिए। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है और किसानों को इनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने किसानों को धान, मोटा अनाज सहित विभिन्न फसलों की जानकारी दी। प्रगतिशील महिला किसान सबीना खातून ने बताया कि आमतौर पर किसानों द्वारा पारंपरिक खेती की जाती है लेकिन इस आधुनिक युग में तकनीकी की आवश्यकता है उन्होंने हाइड्रोक्लोरिक खेती करने पर जोर दिया।

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हाइड्रोपोनिक विधि से खेती करने से दो गुना नही बल्कि चार गुना से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा आए हुए किसानों को पशुपालन, केसीसी लोन के लाभ के बारे में, वैज्ञानिक खेती और मोटे अनाज के फायदे के बारे में कृषि विभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा बताया गया। विभिन्न लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभी, अनाज मिनी किट, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों सहित प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी का न्यास के मुख्य संरक्षक विधायक रामचंद्र यादव व न्यास अध्यक्ष रविकांत तिवारी ने माता की चुनरी व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर रोहित सिंह, उपनिदेशक पीके कन्नौजिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश यादव, संयोजक शीतला प्रसाद शुक्ला, तेज तिवारी, ड्रोन दीदी सबीना खातून, माधुरी सिंह, निर्मल शर्मा, आलोक चन्द्र यादव, सचिन कसौधन, राघवेंद्र शर्मा, राज किशोर सिंह, बब्बन शुक्ला, आशीष शर्मा, किशोरीलाल भारती, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।

अवध विवि में छाई होली की सतरंगी छटा

मां कामाख्या धाम महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विधायक रामचंद्र यादव द्वारा प्रगतिशील किसान बुधराम, तुंग बहादुर सिंह, काशीराम, ऋषिकेश सिंह, राजेंद्र कुमार, जंग बहादुर, परमेश्वर प्रसाद, लल्लन, शेर बहादुर सिंह, सीमा, यश्मिता, जमुना देवी, इंद्रकला किरण, उमाशंकर सिंह, बाबादीन, हरिभान, राजेश कुमार, जगन्नाथ, सत्रोहन, रामनरेश, शिव शंकर तिवारी, राममिलन, गया प्रसाद, राकेश कुमार, रामनरेश वर्मा, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह सहित अन्य किसानों को खेती के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया गया।

About reporter

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...