Breaking News

हार्दिक पांड्या ने अपने 2 दिन के बच्चे को गोद में उठाया, शेयर की बच्चे की पहली झलक

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में पिता बने हैं. उनकी मंगेतर नताशा स्टेन्कोविक ने गुरुवार को ही एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है. पिता बनने की खुशी भारतीय स्टार ने सोशल मीडिया पर दी थी. अब उन्होंने अपने बच्चे को पहली बार गोद में उठाया और इस सुखद एहसास को भी उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ साझा किया.

हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टेन्कोविक गुरुवार को ही एक बच्चे के माता पिता बने हैं. इसी साल जनवरी में पूरे बॉलीवुड स्टाइल में हार्दिक ने नताशा को बीच समंदर में दोस्तों के बीच सगाई के लिए प्रपोज किया था. नताशा ने भी उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर उनके साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया. साल के पहले दिन अपने फैंस को हार्दिक ने सगाई की खबर देकर चौंकाया था. सगाई की जानकारी सिर्फ उनके बड़े भाई को थी यहां तक की पिता भी नहीं जानते थे हार्दिक सगाई करने जा रहे हैं.

शनिवार को हार्दिक ने अपने बच्चे की पहली तस्वीर फैंस से साथ साझा की. ट्विटर पर उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिए एक तस्वीर पोस्ट की. यह तस्वीर अस्पताल के अंदर की है और हार्दिक ने सिर को ढंक रखा है. वह अस्पताल के नीले कपड़े में नजर आ रहे हैं और उनके पास नर्स खड़ी दिख रही है. इससे पहले गुरुवार को उन्होंने अपने बच्चे के हाथ को अपने हाथ में लेकर तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ लिखा था. हमें ईश्वर ने प्यारे से बच्चे का आशीर्वाद दिया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

ओलंपिक 2028 में पोमोना बनेगा क्रिकेट का मंच: जानिए यह शहर कहां है और कैसा रहता है वहां का मौसम

लॉस एंजिलिस में 2028 ओलंपिक की मेजबानी करेगा। ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी ...