Breaking News

यूपी: खिड़की तोड़ भाग निकले 14 बाल बंदी, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा के बाल संप्रेषण गृह में से  खिड़की तोड़कर 14 किशोर बंदी भाग निकले. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने त्वरित सक्रियता दिखाते हुए रात में ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया. घेराबंदी कर सात किशोर पकड़ लिए गये हैं, जबकि शेष सात का सुबह तक पता नहीं चल सका है.

बताया जा रहा है कि किशोर बंदियों ने गृह में मिलने वाले भोजन की क्वालिटी अच्छी न होने से व्यथित होकर यह कदम उठाया है.मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बाल संप्रेषण गृह में रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच 14 किशोर बंदियों ने जंगला तोड़ दिया और भाग निकले.

पुलिस ने घेराबंदी करके सात को पकड़ लिया और अभी इतने ही फरार है. पकड़े गये किशोर बंदियों ने पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है. उनको सही तरह से खाना- पीना नहीं दिया जा रहा था. इसको लेकर वह असंतुष्ट थे. इसी को लेकर किशोर बंदियों ने बगावत करना शुरू कर दिया था. गत शुक्रवार को बंदियों ने भूख हड़ताल भी रखी थी. जेलर ने इस मामले को दबा दिया.

जब उनकी सुनवाई नहीं तो उन्होंने भागने की योजना बना डाली और रात को वह इसमें सफल हो गये. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि रात को 14 किशोर भाग गये थे. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 किशोर को सकुशल पकड़ लिया है. अन्य की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगी हुई. ये सभी भिन्न भिन्न मुकदमों में बंद थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...