Breaking News

ओडीओपी उत्पादों को बेहतर हो सके, इसके लिए सभी ज़िलों में होगी वर्कशॉप- अपर मुख्य सचिव

  • ओडीओपी उत्पादों के वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप तैयार होने से निर्यात हुआ दुगुना

  • हर साल हो रही उत्पादों के निर्यात में 20 प्रतिशत की वृद्धि

  • ओडीओपी उत्पादों की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सभी जनपदों में काउंसिल ऑफ इण्डिया की वर्कशाप -डा0 नवनीत सहगल

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Wednessday, May 18, 2022

उत्तर प्रदेश। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) को वैश्विक पहचान मिल चुकी है। अंतराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादों को तैयार कराने हेतु विशेष प्राथमिकता दी गई है।  इसके फलस्वरूप, प्रदेश के उत्पादों का निर्यात दो गुना हुआ है। हर साल प्रदेश से उत्पादों के निर्यात में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इसको बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है।

ओडीओपी उत्पादों को बेहतर हो सके, इसके लिए सभी ज़िलों में होगी वर्कशॉप- अपर मुख्य सचिव

डा0 सहगल आज कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा ‘‘उत्तर प्रदेश के ग्लासवेयर एवं मेटलवेयर क्लस्टर’’ उद्यमियों के लिए आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जनपद अलीगढ़, मुरादाबाद तथा फिरोजाबाद से निर्यातक, उद्यमी एवं कारीगर शामिल थे।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यह पहली वर्कशाप है, जो तीन जिलों के ओडीओपी उत्पादों की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आयोजित की गई है। शीघ्र प्रदेश के सभी जनपदों में इसका आयोजन कराया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक उद्यमी एवं कारीगरों इससे लाभान्वित हो सकें।

ओडीओपी उत्पादों के वैश्विक बाजार की मांग के अनुरूप तैयार होने से निर्यात हुआ दुगुनाअपर मुख्य सचिव ने कहा कि हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की विदेशों में अधिक मांग है। प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लिए उत्पादों में गुणवत्ता का होना बहुत आवश्यक है। उत्पादों की पैकेजिंग भी इसका प्रमुख अंग है। उत्पादों की क्वालिटी के साथ उत्पादों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करना होगा, तभी हम प्रदेश से निर्यात बढ़ाने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। आज हुए कार्यक्रम को पोर्टल पर अपलोड भी कराया जायेगा, जिससे प्रदेश के अधिक से अधिक कारीगर एवं उद्यमी इसका लाभ ले सकें।

कार्यशाला में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया के प्रतिनिधियों ने उत्पादों की क्वालिटी बेहतर बनाने से संबंधित सुझाव दिये। साथ ही कारीगरों, उद्यमियों एवं निर्यातकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ओडीओपी उत्पादों की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया के साथ एमओयू किया गया है। इसी कड़ी में आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...