अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिषेक ने ट्विटर पर दी। अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरे पिता का आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब वे घर में रहेंगे और आराम करेंगे। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’
इस मौके पर फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ने उन्हें बधाई दी। वहीं अमूल ने उनके लिए एक स्पेशल पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘वर्षों से ‘अमुल’ ने सम्मानित किया है मुझे एक साधारण शख्सियत को ‘अमूल्य’ बना दिया।’
बिग बी के इस पोस्ट पर सभी ने उनके लिए प्यारे मैसेज लिखे, लेकिन वहीं एक यूजर ने कुछ ऐसा कह दिया कि बिग बी को गुस्सा आ गया। दरअसल, बिग बी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, कम से कम फ्री में तो अमूल्य नहीं बने होंगे। पैसे तो लिए होंगे।
यूजर के इस कमेंट पर बिग बी को गुस्सा आ गया और उन्होंने लिखा, बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप, मियां। जब सच ना पता हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए। न तो मैं अमूल को एंडोर्स करता हूं और न कभी किया है। तीर चलाने से पहले सोच समझ लेना चाहिए, नहीं तो वो आप पर ही आकर गिरेगा, जैसा कि अब हुआ है। तीर की जगह, जो मुहावरा है इस विषय पर, वो किसी और पदार्थ का वर्णन करता है। मेरी सभ्य परवरिश ने मुझे उश का वर्णन करने से रोक दिया।’