Breaking News

देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक के नए ये होंगे नए CEO

देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन होंगे। शशिधर जगदीशन 26 अक्टूबर को  सेवानिवृत्त हो रहे सीईओ आदित्य पुरी की जगह कार्यभार ग्रहण करेंगे।

आदित्य पुरी किसी प्राइवेट बैंक के चीफ के लिए रेग्यूलेटर द्वारा निर्धारित अधिकतम 70 साल की आयु की सीमा अक्टूबर में पूरी होने पर एचडीएफसी बैंक से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को नए सीईओ के लिए अपनी अनुमति दे दी है। जिसके बाद बैंक ने जगदीशन को अपना नया सीईओ नियुक्त करने का फैसला किया है। इस खबर के बाद ये एचडीएफसी बैंक के शेयर आज कारोबार के दौरान शुरुआती दौर में ही चार प्रतिशत से ज्यादा उछले हैं।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने सीईओ के लिए तीन नामों का चुनाव किया था। इन नामों को आरबीआई के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...