चकेरी/कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र के सरैय्या चौराहे में 11 जुलाई को नाले में रिसाव के कारण 25 फिट गहरा गढ्ढा हो गया था। जिसकी जल निगम ने मरम्मत करवाकर मिट्टी का भराव कर दिया था। लेकिन मरम्मत सही ढंग से ना होने के कारण मंगलवार देर रात दोबारा करीब 38 फिट चौड़ा और 25 फिट गहरा गढ्ढा हो गया।
अक्सर इस सड़क पर दोनों किनारों पर कुछ लोग अपनी रात भी गुजारते हैं, लेकिन बरसात के चलते वो सभी अन्य कहीं सोने चले गए थे। लिहाजा बड़ा हादसा होने से टल गया। एहतियातन सड़क के अगल-बगल बल्ली लगाकर रस्सी बांध दी गयी है जिससे कोई भी हादसा ना होने पाए।
वहीं सड़क धसने से इस मार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहनों के लिए संकट कड़ी हो गयी है, किसी तरह से सिर्फ छोटे वाहन ही इधर से निकल पा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो बार पहले भी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। सरैया बाजार और जेके फर्स्ट पर इस तरह की घटना घट चुकी है फिर भी अधिकारियों की आंख नहीं खुल रही है। शायद वो किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह