इलाहाबाद। पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता के फर्जी कंपनियों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में निवेश के नाम पर जनता से लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में नोटिस भेजी जा सकती है। इलाहाबाद पुलिस ने मिस जम्मू रह चुकी अनारा गुप्ता को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। यह नोटिस उनके मुंबई पते पर भेजी जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि लखनऊ और इलाहाबाद में इस फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। जिसमें वह नामजद और वांटेड हैं।
Tags Additional Superintendent of Police (STF) Praveen Singh Chauhan allahabad Anara Gupta fake companies Film Industry FIR forgery Former Miss Jammu fraud of 200 crore rupees increased difficulties Investment nominated notice police public wanted
Check Also
जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक
गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...