Breaking News

पांचली की वर्षा ने हासिल किया गोल्ड मेडल

मेरठ। मथुरा के कोसी कलां में सपंन्न हुई 16वीं सब जूनियर गर्ल्स वेस्टिंग चैंपियनशिप में पांचली की वर्षा ने फिर गोल्ड मेडल हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। 73 किलोग्राम भार की यूपी लेवल की प्रतियोगिता में वह पहले भी गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी हैं। सरूरपुर ब्लॉक के पांचली गांव की वर्षा चौधरी के पिता ठाकुर दिनेश कुमार ने बताया कि अब वर्षा ने यूपी के मथुरा जिले के कोसी कलां में चल रही 32वीं सब जूनियर ब्वॉयज व 16 वीं सब जूनियर गर्ल्स वेस्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 73 किलोग्राम भार की कुश्ती में अपनी प्रतिद्वंदी को पटखनी देते हुए र्स्वण पदक हासिल कर लिया है। वर्षा चौधरी गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही गोवा में होने वाले राष्ट्रीय चेंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है। इसे लेकर वर्षा चौधरी ने एक बार फिर से गांव ही नही जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। इसे लेकर उसके पैतृक गांव पांचली बुजुर्ग में काफी हर्ष आर खुशी का माहौल बना हुआ है। पिता दिनेश ने बताया कि वर्षा के लौटने उसके स्वागत के लिये जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...