शाहजहांपुर। शहीदों की नगरी में कार्यभार सम्भालने के बाद जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जनपद के सभी पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनके पास आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का 24 घंटे के अंदर निस्तारण किया जायेगा। जितनी भी जगह भू-माफियाओं ने सरकारी या अवैध रुप से लोगों की जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं। उन अवैध कब्जों को मुक्त कराने के लिये बुलडोजर चलाकर भूमाफियाओं पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। जिले में जाम की समस्या का निस्तारण होगा और पट्टे के अलावा अवैध रुप से खनन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिये मुझसे सीधे मेरे सीयूजी नम्बर पर फोन करके अथवा वाट्सअप पर भी संदेश देकर शिकायत कर सकते हैं, जिनका निस्तारण 24 घण्टे के अन्दर किया जायेगा।
Tags 24 Hours Shahjahanpur Amrit Tripathi bulldozers city of martyrs CUG number Disposal of Problems District Magistrates DM shahjahanpur Government illegal illegal mining journalists land land mafias lawsuit registered leasing legal proceeding salvage
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...