नई दिल्ली। देश में 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना रविवार को जारी है। तमिलनाडु की आरके नगर, उत्तर प्रदेश की एक, पश्चिम बंगाल की एक तथा अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। लेकिन, सभी की निगाहें तमिलनाडु की आरके नगर सीट पर टिकी हुई है। आपको बता दें कि आरके नगर विधानसभा सीट पर 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट का तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट खाली होने के कारण उपचुनाव हुआ है।
इस सीट पर कड़े प्रतिद्वंदियों में अन्नाद्रमुक के ई. मधुसूदनन, द्रमुक के एन. मरुधु गणेश, निर्दलीय उम्मीदवार टी.टी.वी. दिनाकरन और भारतीय जनता पार्टी के के. नागराजन मैदान में हैं। तमिलनाडु के सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में से एक में दो लाख से अधिक मतदाता 59 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान के दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Tags 5 Assembly seats in 4 states AIADMK AIADMK supremo J. Jayalalithaa Arunachal Pradesh Bharatiya Janata Party by-elections counting DMK E. Madhusudanan Independent Candidate K. Nagarajan Plain N. Marudhu Ganesh New delhi RK Nagar Sunday T.T.V. Dinakaran Tamil Nadu the country two seats Uttar Pradesh West Bengal
Check Also
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...