नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे । 12.64 किलोमीटर लंबी यह लाइन नोएडा के बोटैनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ती है । इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी । यह बोटैनिकल गार्डन (नोएडा)-जनकपुरी वेस्ट गलियारे का हिस्सा है । मोदी नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । यह देश की ऐसी तीसरी मेट्रो लाइन होगी जिसका इस साल प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे ।इससे पहले, मोदी ने जून में कोच्चि मेट्रो और नवंबर में हैदराबाद मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की थी ।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले यह मेट्रो ट्रायल के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी।