शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कौन आसीन होगा, इसका पता आज शाम तक लगने की संभावना है। हिमाचल का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर आज दोपहर होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक में मुहर लग सकती है। हालांकि, हार के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल खुद को पीएम पद की रेस से अलग कर चुके है। हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी प्रभारी मंगल पांडे फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री की दौड़ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा और पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर सहित कई नाम सामने आ रहे हैं। भाजपा ने यहां 68 सीटों में से 44 पर जीत दर्ज की है।
धर, प्रेम कुमार धूमल साफ कह चुके है कि वो मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं है। धूमल ने शनिवार को कहा कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं हिमाचल के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं। मैंने नतीजे आने के साथ ही साफ कर दिया था कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं।वहीं धूमल के समर्थक धूमल को ही मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।