Breaking News

नाबालिग चोर ने सर्राफ़ा दुकान से उड़ाए दो लाख रूपए के जेवरात

औरैया। शहर में सक्रीय टप्पेबाज गिरोह के एक नाबालिग चोर ने सर्राफ़ा दुकान पर खरीदारी करने आयी महिला के दो लाख रुपए से अधिक कीमत के मंगलसूत्र पार कर दिए, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गयी।पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शहर निवासी आरती वाजपेई आज करीब 11 बजे सुरान रोड़ डाकखाना के पास स्थित ठाकुर जी ज्वैलर्स की दुकान पर अपने दो मंगलसूत्र व एक अंगूठी की खरीदारी कराने गयी थी। उसी दौरान दुकान पर करीब 12 वर्षीय नाबालिग टप्पेबाज दुकान पर पहुंचा और अपनी मम्मी के आने की बात कहकर वहीं बैठ गया।

इस दौरान महिला ने पर्स में रखे दो मंगलसूत्र व अंगूठी निकाली जिसमें दुकानदार को अंगूठी दिखाने को दी और एक पन्नी में दोनों मंगलसूत्र पास में ही रख लिए। कुछ देर बाद देखा तो पन्नी में रखे दो लाख रुपए से अधिक कीमत के मंगलसूत्र व नाबालिग गायब था। जिस पर महिला ने हंगामा काटा जिसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पता चला कि महिला के पन्नी में रखे मंगलसूत्र नाबालिग लेकर फरार हो गया है। बताया कि टीमें बनाकर पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उसे पकड़कर मंगलसूत्र बरामद कर लिये जायेंगे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

गृहकर वसूली में तीन गुना वृद्धि, नगर निगम ने छूट योजना मई तक बढ़ाई

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) ने गृहकरदाताओं को राहत (Relief To House Tax Payers) देते ...