Breaking News

हाथरस घटना में सीबीआई जांच के साथ दोनों पक्षो का हो नार्को टेस्ट: ओम प्रकाश सिंह

लखनऊ। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओम प्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि हाथरस घटना में दोनो पक्ष का नार्को टेस्ट व सीबीआई जांच हो। ठाकुर ओम प्रकाश सिंह ने एक जारी बयान में कहा की आज जो भी घटनाये प्रदेश में घट रही है वो अतिनिंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज हाथरस की घटना हो या इस तरह की अन्य जिलों में घाट रही घटनाये, ऐसी सभी घटनाओं का सवर्ण महासंघ फाउंडेशन कड़ी निंदा करता है।

ठाकुर ओम प्रकाश सिंह ने कहा की हाथरस की घटना की सीबीआई जाँच व दोनो पक्ष का नार्को टेस्ट कराया जाना बहुत जरुरी है, जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि एसा करने से ही विरोधियो द्वारा दलित व सवर्णो के बीच जो खाई तैयार की जा रही है, उनको सही जबाब मिल सके।

कुछ लोग अपने स्वार्थ, लालच में गलत तरीके से फर्जी सवर्णो को फंसा रहे हैं। ऐसे लोगो को भी सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा की अगर ऐसा नही हुआ तो सवर्ण महासंघ फाउंडेशन अपने हज़ारो कार्यकर्ताओ के साथ सड़क से संसद तक आंदोलन के लिए बाध्य होगा पड़ेगा।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ मयंक शर्मा ने प्रयागराज में ‘धरोहर’ गैलरी का उद्घाटन किया, SPARSH प्रणाली से 4 लाख शिकायतों का हुआ समाधान

प्रयागराज,(दया शंकर चौधरी)28 जुलाई 2025। रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ मयंक शर्मा (Controller General of Defence ...