Breaking News

वाराणसी: बड़ागाँव SBI का सर्वर हुआ डाऊन, उपभोक्ता परेशान

बैंक परिसर में जहाँ लगती थी लंबी लाइन, आज हुआ परिसर खाली

वाराणसी। स्थानीय बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा बड़ागाँव का सर्वर डाऊन होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि बड़ागाँव बाज़ार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पिछले चार दिनों से सर्वर की खराबी के चलते कई बार कार्य बीच मे रुक गया और उपभोक्ताओं को निराश होना पड़ा।

मंगलवार की सुबह 10 बजे खुलते ही सर्वर डाऊन होने से दर्जनों उपभोक्ताओ को निराश लौटना पड़ा और बैंकिंग सम्बन्धी सभी कार्य रुपयों की जमा, निकासी, आरटीजीएस, नेफ्ट,ड्राफ्ट आदि ठप रहा।

इस बारे में शाखा प्रबंधक सीतेश सिंह ने बताया कि आज सुबह से सर्वर डाऊन की समस्या सेंट्रलाइज् है कंप्लेन किया गया है जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।

रिपोर्ट- जमील अख्तर

About Aditya Jaiswal

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...