Breaking News

क्रांति की शौर्य गाथा पर आधारित कृति ‘कमांडर इन चीफ गेंदालाल दीक्षित’ का हुआ विमोचन

औरैया। जनपद के तिलक इंटर कॉलेज व स्वतंत्रता आंदोलन के समय एबी हाई स्कूल के नाम से प्रसिद्ध विद्यालय में अध्यापक रहे क्रांतिवीर पंडित गेंदालाल दीक्षित की शौर्य गाथा पर आधारित पुस्तक सोमवार को उनकी कर्मभूमि को समर्पित की गई। क्रांति आधारित विषयों पर लेखनी चलाने में सिद्धहस्त शाह आलम की यह कृति क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य की उपाधि से प्रसिद्ध पंडित गेंदालाल दीक्षित पर आधारित है।

शहर स्थित क्रांतिवीर दीक्षित जी की प्रतिमा के समक्ष शहर के प्रसिद्ध साहित्यकार ओम नारायण चतुर्वेदी मंजुल के मुख्य आतिथ्य में यह पुस्तक समर्पित की गई। इससे पहले पंडित गेंदालाल दीक्षित की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने कहा कि मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले पंडित गेंदालाल दीक्षित पर लिखी गई किताब स्वागत योग्य है। सुभाष विचार मंच के पदाधिकारी आनंद कुशवाहा ने भी किताब में सहेजे गए तथ्यों पर प्रकाश डाला।

लेखक शाह आलम ने बताया कि आगरा जनपद के मई गांव में जन्मे पं गेंदालाल दीक्षित ने 20वीं शताब्दी की शुरुआत में औरैया को कर्मभूमि बना कर क्रांति की मशाल जलाई थी। मातृवेदी संस्था की स्थापना कर यहीं से उन्होंने युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भरा था। यमुना चंबल के बीहड़ों से उन्हें बेहद लगाव है। यह इलाका क्षेत्रीय क्रांतिकारियों की शरण स्थली रहा यही वजह है कि उन्होंने इस क्षेत्र पर आधारित पुस्तकें लिखी हैं।

शाह आलम की बीहड़ में साइकिल, आजादी की डगर पे पांव कृतियाँ पहले ही प्रकाशित हो चुकी हैं। कोरोना काल की परिस्थितियों पर उन्होंने ‘लॉकडाउन और कोरोना कारावास में ‘युवा संघर्ष’ नाम से भी एक पुस्तक लिखी है जो जल्द प्रकाशित होगी। इस मौके पर परसुराम समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी केके चतुर्वेदी, कवि अभिषेक तिवारी एडवोकेट, हेमू चौबे, इं. शहाबुद्दीन शाह (प्राचार्य, आईटीआई, जगम्मनपुर) विनोद सिंह गौतम, मोहम्मद अकरम, राम सुंदर यादव, साहित्यकार मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सेवानिवृत IAS की पत्नी के संदिग्ध हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, स्कूटी से निकलकर थे भागे

शनिवार को लखनऊ में सेवानिवृत आईएएस की पत्नी की हत्या हो गई थी। हत्या के ...