जैसे जैसे हमारे देश में टेक्नोलॉजी का क्रेज बढ़ रहा है ऐसे में इसका सामना आम इंसान को झेलना पड़ रहा है. हाल ही में एक चौका देने वाला खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे।
जी हाँ ‘फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2020’ में हालांकि यह भी बात सामने आई है कि 9.7 करोड़ कई नई ऐसी भूमिकाओं का भी विकास होगा, जो मानव, मशीनें और नई प्रक्रियाओं के बीच सामंजस्य लाने में मददगार साबित होगा।
आपको बता दें रिपोर्ट में कहा गया कि नियोक्ताओं को इस बात की उम्मीद है कि साल 2025 तक कार्यबल में 15.4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक की गिरावट आएगी और साथ ही नए कामों में भी 7.8 फीसदी से लेकर 13.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।